आगरा, जनवरी 25 -- सरकारी योजना के तहत लोन का झांसा देकर ग्रामीण के खाते से नौ लाख 43 हजार रुपये निकाल लिए गए। न्यायालय के आदेश पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। कागारौल निवासी गोपाल सिंह ने बताया कि जुलाई वर्ष 2024 में नगला अजीता में कुछ लोग मिले। उन्होंने खुद को भारत सरकार की टीम का सदस्य बताकर सरकार की ओर से किसानों के लिए 50 हजार रूपए का लोन दिलाए जाने की बात कही। उससे आधार कार्ड, फोटो, हस्ताक्षर,फोन नंबर आदि दस्तावेज ले लिए गए। पंजाब नेशनल बैंक दूरा की शाखा पर उसे बुलाकर कई अन्य कागजों पर हस्ताक्षर कराए। बीते वर्ष दो अप्रैल को पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी उनके घर आए। पीड़ित गोपाल सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके खाते से 18 अक्टूबर को तीन-तीन लाख रुपये तीन बार आरटीजीएस के माध्यम से निकाले गए हैं। न्यायालय के ...