अमरोहा, मई 6 -- नेशनल हाईवे से स्थानीय सड़कों पर निजी बसों से की जा रही डग्गामारी के खिलाफ परिवहन विभाग ने सोमवार को अभियान चलाया। एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा के नेतृत्व में नेशनल हाईवे पर बृजघाट से गजरौला और गजरौला से जोया टोल प्लाजा तक चलाए गए अभियान से निजी बस संचालकों में हड़कंप मच गया। इसके बाद जोया टोल प्लाजा से चौधरपुर तक के अलावा गजरौला-हसनपुर रोड पर भी विभाग का अभियान चला। चालक रास्ता बदलकर बसों को लेकर जंगल में छिप गए। अवैध संचालित निजी बसों के खिलाफ चलाए अभियान में एआरटीओ ने रोडवेज बस के रंग में रंगी एक समेत कुल दस बसों को पकड़कर सीज कर दिया। एआरटीओ ने बताया कि अवैध संचालित वाहनों के खिलाफ विभागीय अभियान आगे भी जारी रहेगा। यातायात नियम तोड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। अभियान के दौरान पीटीओ सुधीर सिंह, टीएसआई धर्मेंद्र खोखर, अनिल मथुरि...