रायबरेली, सितम्बर 17 -- डलमऊ,संवाददाता। तहसील में तैनात एक लेखपाल के द्वारा आईजीआरएस की शिकायत में फर्जी रिपोर्ट लगाकर आख्या देने वाले लेखपाल को एसडीएम ने निलंबित कर दिया। एसडीएम की ओर से की गई कार्रवाई से राजस्व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र के हजरतपुर उर्फ ख्वाजा जहानपुर गांव के रहने वाले इंद्रमोहन के द्वारा भूमि संबंधी विवाद को लेकर कई बार तहसील के अधिकारियों से शिकायत की। इस पर कोई कार्रवाई ना होने से परेशान पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोटर्ल पर ऑन लाइन शिकायत की। इस पर हल्का लेखपाल के द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर आख्या भेज दी गई। एसडीएम सत्येन्द्र सिंह की जांच में मामला पकड़ में आया। एसडीएम ने गलत रिपोर्ट लगाने के आरोप में लेखपाल राजेंद्र प्रसाद तिवारी को निलंबित कर दिया। एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि गलत सूचना और गलत शिकायतों का नि...