लखनऊ, अक्टूबर 10 -- राज्यकर विभाग के उपायुक्त ने फर्जी कागजात से फर्म का रजिस्ट्रेशन कराने वाली सूरज इलेक्ट्रिकल्स सप्लायर फर्म के खिलाफ के रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि फर्जी पंजीकरण से 6.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया। जीएसटी रिटर्न आवेदन के लिए 1.30 करोड़ रुपये दिखाकर टैक्स चोरी की। राज्यकर विभाग के उपायुक्त राम नरेश वर्मा के मुताबिक सूरज इलेक्ट्रिकल्स सप्लायर फर्म ने मलिहाबाद गोपालपुर मडवाना के पते पर पंजीकरण कराया। फर्म का मालिक लखीमपुर खीरी के नैनापुर निवासी अनिल कुमार हैं। फर्म सीमेंट, सरिया, प्लाइवुड और अन्य लकड़ी के सामानों के कारोबार के लिए पंजीकृत कराया गया। जिसका जीएसटीएन 21 मई को प्राप्त किया गया। आरोप है कि फर्म ने जिस पते पर पंजीकरण कराया था, उसकी जांच कराई गई तो पता चला कि भवन स्वामी सोनू कुमार ने किसी को व्यापार के...