फरीदाबाद, दिसम्बर 13 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने पैसा भेजने का फर्जी मैसेज भेज कर एक व्यक्ति से 39,533 रुपये ठग लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । घटना 7 नवंबर की है। गांव गढ़ खेड़ा बल्लभगढ़ निवासी सुनील कुमार ने बताया कि जब वह अपनी ड्यूटी पर था तभी उसके पास एक व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसमें प्रतीत हो रहा था की कुछ पैसे डाले गए हैं। उसके बाद उसके पास और फोन आया और उसने कहा कि वह पैसे डाल रहा है और वह उसे वापस कर दें। उसके बाद कुछ रूपयों का उसके बाद मैसेज आया। कुछ समय बाद उसके खाते से 39,530 कट गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...