मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं. भाई के ससुराल का रिश्तेदार बताकर खाते में रुपये भेजने का फर्जी मैसेज भेजकर 35 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में पीड़ित बाड़ा जगन्नाथ निवासी गुलाम रसूल अंसारी ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि जब साइबर ठग मैसेज भेजता था तब वह फोन पर बात करते रहता था और रुपये यूपीआई से मंगवाता था। इस तरह उसके फर्जी मैसेज को वह चेक नहीं कर पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...