फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने फर्जी मुकदमे का मामला उठाया। डीएम को संबोधित मांग पत्र दिया। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शिव प्रताप सिंह चौहान, सतीश चंद्र, सलमान आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी आवाज उठायी। किसान नेताओं ने कहा कि वर्ष 2019 में मिलकिया दलेलगंज के सतीश चंद्र ने नलकूप का बिजली कनेक्शन कराया था। इसकी फीस भी जमा की गयी थी। पोल, तार और ट्रंासफार्मर विभाग ने लगवाया था फिर भी बिजली चोरी का मुकदमा लिखा गया है। नलकूप चालू कराये जाने की मांग की गयी। इसके अलावा किसान नेताओं ने चीनी मिल से किसानों का बकाया भुगतान, नहरों में पानी छोड़ने की मांग उठायी। ग्राम पंचायत धर्मपुर में गंदगी का मामला भी उठाया। सातनपुर आलू मंडी में आलू का भाव खुले म...