सोनभद्र, जून 3 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने एक दुकानदार से गाली-गलौच और फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी की शिकायत पर आरोपी राम कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व राम नरेश के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 352 व 351-2 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता अजय प्रताप सिंह का आरोप है कि कौवानाला के समीप उनकी इलेक्ट्रिकल की दुकान जिस कटरे में है वहीं रामकुमार विश्व कर्मा की मोटर साइकिल रिपेयर की दुकान है। रामकुमार विश्वकर्मा उन पर गंभीर आरोप लगा कर फर्जी शिकायत पुलिस में करते है। सोमवार दो जून को मुझे गाली गलौच कर बर्बाद करने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...