मैनपुरी, नवम्बर 9 -- भाजपा ने मिशन-2027 और आगामी पंचायत चुनाव को फतह करने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार बूथ लेवल एजेंट (बीएलए-2) को प्रशिक्षित करने की कवायद शुरू कर दी है। किशनी ब्लॉक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएलए-2 को मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी दी गई। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि चुनाव में जीत का आधार पात्र मतदाताओं के नाम सूची में होना है। पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया कि फर्जी मतदाताओं को जड़ से हटाना आवश्यक है। एसआईआर का मकसद भी यही है कि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानों पर न रहे, जिससे फर्जी मतदान पर रोक लगेगी। जिन घरों में जनवरी 2026 में कोई 18 वर्ष का हो रहा हो उसका नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ा जाए। मतदाताओं को दो पेज का गणना प्रपत्र वितरित कर एक प्रति लेकर दूसरी प्रति मतदात...