हापुड़, नवम्बर 23 -- धौलाना थाना क्षेत्र के गांव भोवापुर निवासी एक व्यक्ति ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने तीन लोगों पर फर्जी तरीके से बैनामा कर जमीन को बिक्री करने का आरोप लगाया है। गांव भोवापुर निवासी प्रकाश ने बताया कि जगमाल, मेहर और राधा ब्रज विल्ड टैंक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर और कंपनी के अधिकृत हस्ताक्षरी गांव गालंद निवासी अचल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया है कि मेहर सिंह व जगमाल सिंह ने अपने हक में स्व इमरती देवी की एक फर्जी एवं कूटरचित वसीयत छलकपट व जाल साजी कर कृषि भूमि खाता सं 213 खसरा सं0 293 रकबा 1.1980 है तथा खसरा सं 187 रकबा 1. 4600 है स्थित ग्राम भोवापुर की बना ली। इसके बाद इन्होंने कंपनी को यह जमीन बिक्री कर दी। जब उसे इस बात का पता लगा तो उसने कंपनी के अधिकारि...