फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 24 -- सिवारा। डीएम कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी राजाराम ने बताया कि मेरी मां जावित्री देवी व सूबेदार सिंह के पास सम्बंधित खेत का वर्ष 1994 की खरीद का बैनामा आदि प्रपत्र भी है और 16 वर्ष तक खेत भी कब्जा में रखकर खेतीबाड़ी की है। शिकायती पत्र में आरोप है कि मौका देख सिवारा खास के ही दबंग किस्म के व्यक्ति ने अपनी पत्नी के नाम उक्त रक्बा से साढ़े पांच बीघा खेत का बैनामा फर्जी तरीके से करवा लिया। डरा धमकाकर बलपूर्वक खेत पर अपना कब्जा जमा लिया। पीड़ित ने कार्यवाही की मांग कर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...