मोतिहारी, जुलाई 1 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता । जिला में लगातार पटना एसटीएफ और जिला की टीम की छापेमारी के बाद जिला के होलसेलर से लेकर रिटेलर दवा की दुकान में हड़कंप सा मच गया है। हालत यह है कि दवा की दुकान में रखे गए दवा का बैच नंबर कंपनी का सही है कि गलत इसकी भी आशंका कई दवा दुकानदार को होने लगी है। जिसको लेकर अधिकांश दवा दुकानदार कंपनी को बैच नंबर भेज कई होलसेलर से मिले दवा को कन्फर्म कर रहे हैं। बताया जाता है कि पटना ड्रग विभाग व मोतिहारी टीम ने पिछले महीने जिला के कुछ रीटेलर दवा की दुकान और होलसेल की दवा दुकान से फर्जी बैच नंबर की दवा अल्केन कम्पनी की पकड़ी गई थी। जांच में नकली और फर्जी बैच नंबर पाया गया। इस दवा को पटना से होलसेल के दुकान से लिया था। मगर यह दवा जांच में फर्जी भी और नकली भी निकली। साथ ही इस दवा दुकानदार ने इस दवा को किन...