संभल, मई 4 -- रजपुरा थाना पुलिस ने रविवार को अंतरराज्यीय फर्जी बीमा गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विभिन्न बीमा कंपनियों को करोड़ों की चपत पहुंचा चुके गिरोह का सक्रिय सदस्य है। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिसमें बताया गया कि किस तरह यह गिरोह मरणासन्न और मृत व्यक्तियों के नाम पर बीमा कर उन्हें ठगने का काम करता था। अंतरराज्यीय फर्जी गिरोह के सदस्य बबराला के मोहल्ला छतरी चेयरमैन वाली गली निवासी दीशू उर्फ हर्षित शर्मा ने एटा जिले में कटेलिया अवागढ़ निवासी कमल सिंह को आर्थिक लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके दस्तावेज ले लिए। आरोपी ने आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों में संशोधन कराकर पता सी-ब्लॉक राजीव नगर मंडोली सबोली नई दिल्ली दर्ज करा दिया और टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस में बीमा करा दिया। पॉलिसी के नॉमिनी कमल सिंह के ना...