गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित अस्पताल के मेडिकल स्टोर संचालक पर छह करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप लगा है। अस्पताल संचालक की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। आरोप है कि दवाओं और उपकरण की खरीद फरोख्त को फर्जी बिलों के जरिए ठगी की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वसुंधरा सेक्टर-15 में डॉ. सुरेश कुमार फैमिली हेल्थ केयर अस्पताल संचालित करते हैं। डॉ. सुरेश कुमार के अनुसार उन्होंने अस्पताल में मेडिकल स्टोर चलाने के लिए पानीपत में रहने वाले नरेंद्र कुमार और उनके बेटे ऋषभ डांगी से अनुबंध किया था। अनुबंध के तहत रोजाना की बिक्री का लेखाजोखा अस्पताल के सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने और आय का पांच प्रतिशत कमीशन मेडिकल स्टोर संचालक को देने की बात कही थी। आरोप है कि अक्तूबर 2023 में पिता-पुत्र ने उन्हें 25...