मोतिहारी, फरवरी 22 -- मोतिहारी,नगर संवाददाता। फर्जी बहाली के मामले में जिला से लगातार नर्स पकड़ी जा रही हैं। करीब दस साल से अधिक वर्ष से जिला में काम कर रहीं कंचन कुमारी नामक नर्स फर्जी बहाली से लेकर फर्जी कागजात के मामले में पकड़ी गई है। जिसके ऊपर सिविल सर्जन ने थाना में एफआईआर करने का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि इससे पूर्व सदर अस्पताल में वर्षों से काम कर रहीं नर्स डेजी कुमारी की भी बहाली फर्जी ढंग से किए जाने के मामले में पकड़ी गई थी। बताते हैं कि जिला स्वास्थ्य विभाग से करीब आधा दर्जन नर्स और जीएनएम की बहाली के लिए सरकार को संपुष्टि लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, फर्जी बहाली ,फर्जी संपुष्टि व फर्जी नियुक्ति पत्र का खेल जिला में वर्षों से चल रहा है। बताते हैं कि करीब तीन साल पहले तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ...