बांदा, जून 21 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में किसान के खेत में फर्जी बंधी दिखाकर व फर्जी मास्टर रोल भरकर लाखों रुपये पार कर दिए गए। तहसील क्षेत्र के लहुरेटा गांव निवासी घसीटा ने डीएम और बीडीओ को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मनरेगा के तहत उसके नाम पर फर्जी बंधी दिखाकर मनगढ़ंत कागज और बिना काम किए फर्जी मास्टर रोल भरकर 172494 रुपये निकाल लिए गए। चहेते मजदूरों को पैसे का प्रलोभन देकर उनके खाते में डालकर निकवाए गए हैं। खेत में बंधी का काम हुआ नहीं है। फर्जीवाड़े की जानकारी हुई तो जिम्मेदारों से विरोध जताया, जिसपर जातिसूचक गालियां दी गईं। बीडीओ प्रमोद कुमार ने मामले की जानकारी से इनकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...