संभल, सितम्बर 24 -- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जीएसटी अधिकारियों के साथ एक संवाद प्रोग्राम जवाहर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर आयोजित किया गया। जिसमें जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी स्लैब के बारे में जानकारी दी। कहा कि फर्जी फर्म से व्यापार करना दंडनीय अपराध है। कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर बबलू यादव धर्मेंद्र कुमार ने जीएसटी रिफॉर्म के बारे में व्यापारियों को बताया कि जिन-जिन वस्तुओं पर जीएसटी कम की गई है। उसमें व्यापारी को आगे बिक्री करते समय टैक्स कम देना होगा। डिप्टी कमिश्नर बबलू यादव ने कहा संभल जिले में फर्जी फर्म काम कर रही हैं। जो व्यापारी फर्जी फर्म से व्यापार करेगा उसके खिलाफ वाणिज्य कर विभाग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। फर्जी फर्म से व्यापार करना दंडनीय अपराध है। इसके अलावा व्यापारियों ने जीएसटी...