लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। आगरा के गढ़ी चौगन निवासी व्यापारी गुलशन शर्मा पर फर्जी फर्म बनाकर 2.23 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी करने का आरोप है। मामले में सहायक आयुक्त राज्य कर खंड-22 योगेश कुमार ने व्यापारी के खिलाफ चिनहट थाने में एफआईआर कराई है। योगेश के मुताबिक 11 दिसंबर 2024 को गुलशन ने अपनी फर्म शर्मा इंटरप्राइजेज का संचालन चिनहट के कंचनपुर मटियारी में दिखाते हुए जीएसटी कार्यालय में पंजीकरण कराया था। पंजीकरण के समय व्यापारी ने लीज डीड और बिजली बिल लगाया था। 27 अगस्त को राज्य कर अधिकारी ने जब मौके पर निरीक्षण किया तो पता चला कि जीएसटी कार्यालय में दर्शाई गई फर्म वास्तव में थी ही नहीं। राज्य कर अधिकारी ने जब दस्तावेजों की जांच कि तो सामने आया कि आरोपी व्यापारी ने कई फर्म के साथ व्यापार दिखाते हुए 2.23 करोड़ रुपये की टैक्स ...