लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सरोजनीनगर के हिंद नगर निवासी व्यापारी सचिन कुमार पर बोगस फर्म बनाकर 1.05 करोड़ की टैक्स चोरी करने का आरोप है। आरोपी के खिलाफ सहायक आयुक्त राज्यकर अधिकारी खंड 14 संजय सिंह ने सरोजनीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। संजय सिंह के मुताबिक सचिन ने फर्म कुमार सर्विसेज का पता आशियाना रोड पर दर्शाकर जीएसटी कार्यालय में 18 अप्रैल को पंजीकरण कराया था। फर्म में दर्ज बैंक का पता मंसूरी का दर्ज था। व्यापारी ने बिजली बिल फर्जी लगाया था। इसकी जानकारी विभाग को तब हुई, जब सहायक आयुक्त राज्यकर ने जांच की। आरोपी ने दस्तावेजों में 11.73 करोड़ रुपये का व्यापार सर्वश्री बालाजी ट्रेडर्स से करना दिखाया। ऐसे में संदेह होने पर जब जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने मौके जाकर निरीक्षण किया तो पता चला कि व्यापारी ने जिस फर्म का ...