बिजनौर, अक्टूबर 8 -- जीएसटी चोरी पर राज्य कर विभाग की सतर्कता से एक बड़ी फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। बिजनौर में एमएम इंटरप्राइजेज नाम से पंजीकृत एक फर्म द्वारा जीएसटी पोर्टल पर फर्जी रिटर्न दाखिल कर लाखों रुपये का आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) पास ऑन किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि उक्त फर्म जमीनी स्तर पर अस्तित्व में ही नहीं है। राज्य कर विभाग के खंड-1 अधिकारी राजेश जोशी ने शहर कोतवाली बिजनौर में दी तहरीर में बताया गया कि फर्म एमएम इंटरप्राइजेज का पंजीयन 13 जून 2025 को केंद्रीय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत कराया गया था। फर्म का पता 18, पंजाबी कॉलोनी, शांतिकुंज रोड, नई बस्ती, बिजनौर दर्ज किया गया था। फर्म स्वामी अरुण कुमार पुत्र मुन्नी लाल, निवासी हाउस नं. 54, सिरसा खुर्द, सीतापुर रोड, लहरपुर, सीतापुर बताया गया। पंजीयन आवेदन में दिए गए मोबाइल ...