सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में मल्हीपुर रोड स्थित आर्यन सिटी कॉलोनी निवासी कारोबारी के आधार और पैन कार्ड का फर्जी इस्तेमाल कर फर्जी फर्म बनाई बनाकर पांच करोड़ रुपये का लेनदेन कर दिया गया। पीडि़त ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया है। जनपद मुजफ्फरनगर के खालापार मोहल्ला निवासी तुषार वर्तमान में मल्हीपुर रोड पर आर्यन सिटी कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने कोतवाली सदर बाजार में दर्ज कराए मामले में बताया कि 25 मई 2023 को तुषार एसोसिएट्स नाम से एक फर्म जीएसटी पंजीकरण के साथ शुरू की थी, लेकिन पिता की गंभीर बीमारी और आर्थिक कठिनाइयों के चलते उन्हें 31 अक्तूबर 2024 को फर्म बंद करनी पड़ी। हाल ही में कारोबारी चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास आयकर रिटर्न भरवाने पहुंचे। वहां उन्हें...