लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जी कागजात के आधार पर पंजीकरण कराकर 'प्रवीन इंटरप्राइजेज नामक एक फर्म ने कागजों पर करीब 20.88 करोड़ रुपये का कारोबार दिखाया और सरकार को 3.62 करोड़ रुपये के टैक्स की चपत लगाने की कोशिश की। राज्यकर उपायुक्त ने पीजीआई थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। राज्यकर खंड-14 के उपायुक्त वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रवीन कुमार ने 'प्रवीन इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म का पंजीकरण कराया। इसके लिए केशव पार्क, सरस्वतीपुरम (रायबरेली रोड) का पता दिया गया और किरायेदारी एग्रीमेंट व बिजली बिल जैसे दस्तावेज लगाए गए। जांच में खुलासा हुआ कि पंजीकरण के लिए इस्तेमाल किए गए सभी दस्तावेज फर्जी थे और फर्म का भौतिक रूप से कोई अस्तित्व नहीं है। इसी दौरान, फर्म की ओर से 20.88 करोड़ के कारोबार पर 3.62 करोड़ रुपये के...