भदोही, नवम्बर 24 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सुरियावां थाना क्षेत्र के नेवादा, रोही निवासी ममता देवी पत्नी दिलीप कुमार दुबे ने एसपी को पत्रक सौंपा। कहा कि उनका बैंक खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा बीमरपुर में खुला है। आरोप लगाया कि गांव के दबंग व्यक्ति हैं, उनका वाहन पति चलाते हैं। आवास दिलाने के नाम पर उनका आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि कागजात लिया गया था। आरोपितों ने उन्हें कुछ बताए ही एक जीएसटी नंबर एलाट कराकर अपने बेटी के नाम पर फर्म को खोल दिया है। मामले की जांच कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...