सहारनपुर, जून 3 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में फर्जी फर्म बनाकर एक व्यक्ति से 12 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिशन कंपाउंड निवासी तपेश ममगाई ने दर्ज कराए मामले में बताया कि उसका दीपक चौहान से जान-पहचान थी। दीपक पूर्व उनसे रुपये लेता था और समय पर वापस भी लौटा देता था। आरोप है कि मार्च 2024 के पहले सप्ताह में दीपक ने उसे अपने दो अन्य साथी हरिपाल गौतम और संदीप से मिलवाया। दोनों ने खुद को महालक्ष्मी कांट्रैक्टर्स एंड सप्लायर्स फर्म का हिस्सा बताया और एक बड़े सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट में निवेश करने की बात कहकर 50 लाख रुपये की जरूरत बताई। आरोप है कि तीनों ने पीड़ित को मुनाफे में हिस्सेदारी देने का लालच देकर निवेश के लिए तैयार कर लिया। पीड़ित ने 12...