अलीगढ़, अक्टूबर 24 -- मडराक, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर सकत खां निवासी कश्मीरा देवी पत्नी जगदीश कुमार ने एसएसपी नीरज कुमार जादौन को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया मेरे पति ई-रिक्शा चलाकर बच्चों का पालन पोषण करते हैं। मेरे पड़ोसी ने प्लॉट खरीदने के लिए मुझसे कहा। मैंने स्वीकृति दी इस पर कुछ दिन बाद आरोपितों ने बढौली फतेह खां स्थित एक प्लॉट मुझे दिखाया। आरोपितों ने प्लॉट की कीमत 10 लाख रुपये बताई। तथा षड़यंत्र के तहत 5 लाख रुपये यह कहते हुए मांगे कि हमारी आपसे पुरानी जान पहचान हैै। मैंने लोगों की बातों का भरोसा करके तीन बार में चेक द्वारा 4 लाख एक लाख कैश सहित 5 लाख रुपये दे दिए। कुछ दिन बाद दो अज्ञात व्यक्ति से प्लॉट का बैनामा करवा दिया और 5 लाख रुपये और ले लिए। जब हम प्लॉट पर नीम लगाने पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति मिला और बोला यह प्...