गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में फर्जी पेन कार्ड के जरिए बैंक से 20.45 लाख रुपये का लोन लेने का मामला सामने आया है। मामले में बैंक प्रबंधन की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। एसबीआई की वसुंधरा शाखा की मैनेजर ज्योति सिंह ने इंदिरापुरम थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में कहा है कि 2023 अगस्त माह में ब्रांच ने राजेंद्र पाल का 20.45 लाख रुपये का लोन स्वीकृत किया था। काफी समय से जब राजेंद्र पाल सिंह ने लोन की किस्त नहीं भरी तो टी-बोर्ड इंडिया से जांच कराई गई। इसमें पता लगा कि लोन के समय लगाया गया पेन कार्ड फर्जी था। लोन लेने के समय जमा पेन कार्ड और आरोपी का पेन कार्ड अलग था। आरोप है कि खराब क्रेडिट स्कोर को छुपाने के लिए फर्जी पेन कार्ड का इस्तेमाल किया गया और अब किस्त भी जमा नहीं की जा रही है। कार्यवा...