प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज। एक साइबर शातिर ने धूमनगंज की एक महिला को फर्जी पुलिस अफसर बनकर कॉल किया और झूठे मुकदमे का झांसा देकर हजारों रुपये की ठगी कर ली। सुलेमसराय निवासी वीना विश्वकर्मा ने पुलिस ने बताया कि उनके मोबाइल पर कॉल करने वाला ने कहा कि मैं एसपी ऑफिस से बोल रहा हूं आपके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है और आपका फोन नंबर सर्विलांस में लगा हुआ है। पीड़िता ने घबराकर शातिर के खाते में ऑनलाइन 97 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं, खाते से 28 हजार रुपये फ्रीज कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...