वाराणसी, अप्रैल 15 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। गैंगस्टर एक्ट में पांच साल से फरार 25 हजार के इनामी सुदामापुर (भेलूपुर) निवासी विशाल चौधरी को लंका पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वह फर्जी पते से चकमा देकर पुलिस से बच रहा था। एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि विशाल चौधरी 2020 में गैंगस्टर का केस दर्ज होने के बाद से फरार था। गैंगस्टर में विशाल समेत चितईपुर के विवेकनगर कॉलोनी निवासी दीपक सिंह, भेलूपुर के फारुकी नगर निवासी खुर्शीद भी नामजद थे। खुर्शीद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दीपक सिंह अभी फरार है। उसके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही हो चुकी है। इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार विशाल चौधरी ने शुरू से ही पता फर्जी लिखवाया था। वह पूर्व में दशाश्वमेध, लंका, भेलूपुर थाने से रंगदारी, धमकी, कूटरचना में जेल जा चु...