कानपुर, नवम्बर 30 -- कल्याणपुर। पनकी कांशीराम कॉलोनी के फर्जी पते पर एक फर्म बनाकर प्रोपराइटर ने लगभग 56 लाख की टैक्स चोरी कर ली। जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर जीएसटी की असिस्टेंट कमिश्नर ने फर्म के खिलाफ कर चोरी, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में पनकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर सुषमा सिंह ने बताया कि गगौली गंगाघाट नेहरू नगर निवासी अनुराग शुक्ला ने पनकी की कांशीराम कॉलोनी के फर्जी पत्ते पर मारुति ट्रेडर्स नाम की फर्म का रजिस्ट्रेशन कराया। फर्म के जरिए वर्ष 2022-23 में तीन करोड़ आठ लाख 94 हजार का टर्नओवर किया गया। लेकिन फर्म प्रोपराइटर अनुराग ने 55 लाख 60 हजार का जीएसटी भी नहीं जमा किया। जीएसटी जमा न होने पर अधिकारियों ने फर्म के लिखित पते पर जांच पड़ताल की तो वहां पर फर्म का कोई अस्तित्व ही नहीं पाया...