फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- बिश्नोई पर शिकंजा फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का फर्जी नाम-पते से पासपोर्ट बनने से पुलिस की सत्यापन करने की प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। इससे पहले भी इस वर्ष जनवरी माह में 39 लोगों के पासपोर्ट फर्जी पते पर बनने का मामला सामने आया था। पुलिसकर्मियों द्वारा सत्यापन के लिए तय मानकों का पालन न होने से यह फर्जीवाड़ा हुआ था। इससे यह भी साफ है कि पुलिसकर्मी मौके पर जाने के बजाय थाने में बैठकर सत्यापन करते हैं। फरवरी माह में दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट कार्यालय ने पुलिस को शिकायत भेजी थी कि वर्ष-2023 में फरीदाबाद के 39 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। सभी आवेदनों में जवाहर कॉलोनी का पता दिया गया था। जबकि पासपोर्ट बनवाने वाले लोग इस पते ...