महाराजगंज, जुलाई 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर महंथ गांव के कुछ युवाओं ने एसडीएम को शिकायत पत्र देकर फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया है कि कई लोग जो जिले के निवासी नहीं हैं, लेखपाल द्वारा उनका भी निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया जा रहा है। पूरे जिले के निवास प्रमाण पत्रों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय। शिकायत करने वालों में किशन सिंह, राजकुमार सिंह, करन मद्धेशिया, मंजीत सागर, प्रशांत जायसवाल, अमन कुमार, सौरभ सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...