लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- शहर के मोहल्ला हाथीपुर उत्तरी निवासी पिता-पुत्र पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख की ठगी करने का आरोप लगा है। आरोपियों ने पीड़ित को फर्जी नियुक्तिपत्र पर दिया। थाना भीरा के गांव जनकपुर निवासी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लखीमपुर शहर के मोहल्ला हाथीपुर उत्तरी निवासी कमल से परिचित था। 31 मई 2025 की सुबह आठ बजे कमल ने उससे कहा कि मेरे पिता वीजेंद्र जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल में अधिकारी है। जहां संविदा पर सुपरवाइजर पद की जगह रिक्त है। जिसके लिए सिक्योरिटी का एक लाख रुपया जमा होगा। जमा करने के बाद सुपरवाइजर की नौकरी मिल जायेगी। कमल के कहने पर उसने और उसके परिचति संतोष कुमार पुत्र सोने लाल, रीता देवी पुत्री प्यारे लाल निवासी सल्लिया थाना भीरा, अमित कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी महेशपुर थाना गोला, रुबी देवी पुत्री...