शामली, जनवरी 27 -- फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक का पुलिस ने चालान कर दिया। वास्तविक बाइक के स्वामी ने मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला खैलकलां निवासी अहमद अली ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके नाम से एक बाइक है। 26 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर बाइक के चालान होने का मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें यातायात नियमों के उल्लंघन पर शामली के खेडीकरमू में चालान की जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया कि वह कभी खेडीकरमू नहीं गया। उसे पता चला कि कुडाना गांव निवासी सुभाष चंद्र अपनी बाइक पर उसकी बाइक के नंबर की फर्जी प्लेट लगाकर चला रहा था। इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसे कोर्ट की शरण में जाना पड़ा। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्द...