गाज़ियाबाद, अप्रैल 5 -- लोनी। अंकुर विहार थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम सभापुर अंडरपास से चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया ही। उसके कब्जे से दिल्ली से चुराई गई बाइक बरामद हुई है। आरोपी बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पुलिस सभापुर अंडरपास के पास वाहनों की चेकिंग कर रहीथी। इस दौरान दिल्ली की ओर से बाइक पर आ रहे युवक को चेकिंग के लिए रोका गया। कागजात मांगे जाने युवक घबरा गया। जांच में बाइक पर लगी नंबर प्लेट फर्जी निकली। पता चला कि बाइक की चोरी की रिपोर्ट दिल्ली में दर्ज है। जिसे कुछ दिन पहले दिल्ली से चुराया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आरिफ निवासी बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बार्डर बताया। उसने दिल्ली व आस पास से बाइक चोरी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।

हिंदी...