सहारनपुर, मई 1 -- नानौता फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे ट्रक सहित पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है। गुरुवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर टोल के पास से ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाने वाले जनपद मुजफ्फरनगर थाना बुढ़ाना के गांव ज्वाला निवासी मुन्ना पुत्र आस मोहम्मद तथा अफजाल पुत्र मोमिन को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष सचिन पूनिया ने बताया कि शामली से सहारनपुर में बादशाही बाग मिर्जापुर जाने के दौरान जंधेडी के पास टोल पर इस नंबर प्लेट से टोल नहीं कटा तो आरोपियों ने ट्रक को वापस मोड़ कर कहीं सुनसान जगह पर ले जाकर सही नंबर प्लेट लगाकर वापस टोल पर आए, जिससे ट्रक का टोल कट गया। कुछ दूरी पर जाकर आरोपी ट्रक रोककर फिर से फर्जी नंबर प्लेट लगा रहे थे। तभी प...