पूर्णिया, अप्रैल 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग कर बाइक चलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाइक को जप्त करते हुए युवक से केहाट थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी की पहचान केनगर प्रखंड के सतकोदरिया निवासी मो मुसाफिक के रूप में हुई है। यातायात पुलिस ने जीएमसीएच के समक्ष नो पार्किंग जोन में बाइक को जप्त किया। यातायात डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि नो पार्किंग जोन में खड़ी उक्त बाइक का चालान काटने के दौरान पुलिस को भनक लगी कि जिस नंबर प्लेट प्रयोग बाइक में किया गया था, दरअसल वह रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट किशनगंज जिले में पदस्थापित एक पुलिस इंस्पेक्टर की कार का है। यातायात पुलिस ने युवक को बाइक के साथ पकड़ कर केहाट थाना पुलिस को सौंप दिया है। -: हिन्दुस्तान ने प्रकाशित किया था खबर: -शहर की सड़कों...