आगरा, अगस्त 10 -- गजानन नगर कोठी मीना बाजार शाहगंज निवासी हरीश त्यागी ने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर प्लाट का फर्जी बैनामा करने पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप शांत नगर कॉलोनी दौरेठा के जनार्दन त्रिपाठी हाल निवासी बैंक कालोनी शाहगंज पर लगाया है। पुलिस को बताया है कि उन्होंने जनार्दन त्रिपाठी से 400 वर्ग गज का प्लाट लिया था। कब्जा चाहा तो आरोपित टहलाता रहा। जानकारी पर पता चला कि जिस प्लाट की उसने रजिस्ट्री की है वह उसका है ही नहीं। गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर फर्जी बैनामा किया है। आरोपित पूर्व में उस प्लाट को अन्य व्यक्तियों को बेच चुका है। आरोपित से बातचीत की तो उसने जल्द दूसरा प्लाट देने या पैसे वापस करने को कहा। कुछ दिन बाद वह उसके घर तगादा करने गए तो आरोपित जनार्दन त्रिपाठी, सुनीता त्रिपाठी, वंदना, काजल, पुष्पेंद्र ने अभद्रता की। पुलिस ने आ...