रुडकी, अगस्त 11 -- कुछ लोगों ने जैतपुर की महिला के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लक्सर कस्बे में स्थित उनके मकान का बैनामा कर दिया। यही नहीं उन्होंने मकान पर एक प्राइवेट कंपनी से लाखों रुपए का लोन भी ले लिया। जानकारी मिलने के बाद महिला ने पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मुकदमे की विवेचना कराई जा रही है। विवेचना में जो साक्ष्य मिलेंगे उनके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...