गाज़ियाबाद, अगस्त 20 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक की कार जानकार ने दूसरे व्यक्ति को कार बेच दी। कार खरदीने का झांसा दे उसकी कार ली और फर्जी दस्तावेज बनाकर बेची गई। नवंबर 2024 के मामले में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। शालीमार गार्डन निवासी आकाश कुमार ने मारुति सियाज कार एक नीलामी से खरीदी थी। नवंबर 2024 में शहीदनगर निवासी उनके जानकार सलीम अल्वी, उसके बेटा शाहनवाज और साथी अभिषेक ने उनकी कार खरीदने की बात कही। सौदा साढ़े छह लाख रुपये में तय हुआ। आरोपी 25 हजार रुपये देकर कार ले गए। बकाया पैसे के लिए आरोपी आश्वासन देते रहे। इसी बीच जरूरत बताकर सलीम ने उनसे तीन लाख रुपये और उधार ले लिए। लंबे समय तक आरोपियों ने पैसे नहीं लौटाए। बीते दिनों पता चला कि कार के फर्जी दस्तावेज अभिषेक को मालिक दिखाते हुए बनाए और आ...