नोएडा, अगस्त 14 -- दादरी, संवाददाता। दादरी कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये की जमीन बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों ने किसान के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और किसान की तीन बीघा जमीन को बेचकर लाखों रुपये की अवैध कमाई कर ली। कुछ दिन बाद किसान को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन बिकने की जानकारी हुई। इसके बाद किसान ने पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर किसान की जमीन बेचने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। किसान रविंद्र सिंह की गांव में तीन बीघा जमीन है। अतुल और ऋषिपाल ने किसान रविंद्र सिंह के फर्जी आधार और पैन कार्ड बना लिए। इन दस्तावेजों पर ऋषिपाल ने स्वयं का फोटो लगवा लिया ताकि रजिस्ट्री कार्यालय में किसी कर्मचारी को शक न हो सके। इसके बाद अतुल और ऋषि पाल ने किसान रविंद्र सिंह की...