सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने वाले गिरोह का थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने फर्जी कागजातों के आधार पर लोगों की जमीन बेचकर बैनामा कराया और मोटी रकम हड़प ली। आरोपियों के पास से दो कार, तीन मोबाइल फोन और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। एसपी देहात सागर जैन ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि थाना बिहारीगढ़ में रोहित दर्शन निवासी स्मृति फास्ट रोड मुंबई ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित का आरोप था कि कुछ लोगों ने उसके मामा की सवा बीघे जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेच दी है। बिहारीगढ़ क्षेत्र में स्थित भूमि पर कब्जा भी कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने और मामले का खुलासा करने पुलिस टीमों को लगाया गया। पुलिस ने क्षेत्र से ही एक सूचना के ...