मुरादाबाद, जुलाई 1 -- वार्ड 48 के अंतर्गत कटघर उडपुरा के निवासी विपिन ने खुद को एक फार्मास्यूटिकल कंपनी का निदेशक बताते हुए चार अन्य निदेशकों पर बैंक के प्रबंधक और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके उनका फर्जी हस्ताक्षर करके ऋण प्राप्त करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उनके फर्जी हस्ताक्षर करके कंपनी के खातों से गबन करने का भी आरोप लगाया। शिकायतकर्ता के मुताबिक इस मामले में कटघर थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...