गाज़ियाबाद, फरवरी 19 -- -कोर्ट के आदेश पर पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज मोदीनगर। फर्जी तरीके से मिनी ट्रक बेचकर एक व्यक्ति से 4.82 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर मोदीनगर कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। गांव शाहजहांपुर निवासी विशाल कुमार के अनुसार, उनके कामकाज के लिए मिनी ट्रक की जरूरत थी। इसके चलते वह मसूरी गाजियाबाद में स्थित एक गोदाम में पहुंचे, जहां फाइनेंस कंपनी की तरफ से किस्त जमा नहीं होने पर वाहनों को खींचकर रखा जाता था। पीड़ित का कहना है कि उन्हें एक मिनी ट्रक पसंद आया। जानकारी करने पर पता चला कि मिनी ट्रक एक फाइनेंस कंपनी के अधीन है। पीड़ित ने मामले में कंपनी के लोगों से बातचीत की और 4.82 लाख में रुपये सौदा हो गया। पीड़ित ऑनलाइन रुपये दे दिए। इसके बाद गोदाम का किराया और टैक्स भी पीड़ित ...