गाज़ियाबाद, जुलाई 16 -- मुरादनगर। जलालपुर कॉलोनी निवासी बानो बेगम ने बताया कि तीन माह पहले एक युवक लेबर कार्ड बनाने के नाम पर आधार कार्ड, बैंक पास बुक सहित अन्य कागजात ले लिए। आरोप है कि युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बानो बेगम के नाम पर दो लाख रुपये का लोन ले लिया। अब निजी फाइनेंस कंपनी के अधिकारी महिला पर किस्त भरने का दबाव बना रहे हैं। महिला ने वसीम, असलम, अब्दूल गनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...