नोएडा, जून 14 -- किसान को बिना बताए जमीन का किया सौदा खरीदार से 59 लाख रुपये की धोखाधड़ी की रबूपुरा, संवाददाता। गांव फलेदा स्थित एक किसान की जमीन को फर्जी तरीके से बेचने के मामले में पुलिस ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने किसान को बताए बिना उसकी जमीन का फर्जी तरीके से सौदा तय कर खरीदार से 59 लाख रुपये ठगे थे। ग्रेटर नोएडा निवासी राजन कुमार शर्मा ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि गांव नियाना, थाना कासना निवासी रविन्द्र भाटी और तीन अज्ञात लोगों के जरिए उसने फलेदा गांव के पास एक कृषि जमीन खरीदने के लिए सौदा तय किया। इन लोगों ने जमीन के तमाम कागजात दिखाए। एक व्यक्ति को मालिक बताते हुए जमीन का एग्रीमेंट कर किस्तों में 59 लाख रुपये ले लिए। बाद में शक होने पर जमीन मालिक के बारे में पीड़ित ने फलेदा गांव में जानकारी की। तब ग्रामीणों ...