सोनभद्र, दिसम्बर 22 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। आदिवासियों की जमीन को फर्जी तरीके से पट्टा कराने को लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने सोमवार को तहसीलदार ओबरा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कराए जाने की मांग की। इस दौरान इंटक जिलाध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी ने आरोप लगाया कि ओबरा तहसील के अधिकारियो ने फर्जी आख्या देकर 18 आदिवासियों के साथ घोर अन्याय कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जांच रिपोर्ट में गवाह के रूप में फर्जी नाम डाला गया है। ग्रामीण रामसूरत बैगा, परमा सिंह, पन्नालाल लाल, बहादुर यादव टोला खोखरी डाड़ जुगैल, राम नारायण टोला बड़काडाड़ जुगैल, सुनीता देवी आदि लोगो ने मुख्यमंत्री सहित आयुक्त विंध्याचल मंडल से फर्जी नाम डालने वाले अधिकारी की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग किया है। इस मौक्े पर बृजेश तिवार...