लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- निघासन, संवाददाता। बैंक में फर्जी तरीके से खाता खुलवाकर लेनदेन और पैसे निकाले जाने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में किसी बड़े फ्रॉड व लेनदेन की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। मोहल्ला इंद्रपुरी निवासी संदीप पुत्र पुत्तूलाल ने बताया कि दुबहा गांव का दिव्यांश मौर्य कस्बे के एक स्कूल के पास मिला। उससे परिचय होने के बाद दिव्यांश ने उससे कुछ लोगों के आधार कार्ड और फोटो लाकर देने। साथ ही फोटो और आधार देने पर पर चार हजार रुपए देने की बात कही। उसकी बातों में आकर संदीप ने उसे और उसके बताने पर अपना, खुशबू, अंबेडकरनगर मोहल्ले के मुकेश, उत्तम, आदर्श कनौजिया, शास्त्रीनगर मोहल्ले के गोविंद तथा अंबेडकरनगर मोहल्ले के अरविंद के आधार कार्ड, दिव्यांश मौर्य, मोहनलालपुरवा निवासी सुमित मौर...