बगहा, जुलाई 30 -- बेतिया। नगर के कृश्चयन क्वार्टर में एक मकान को फर्जी दस्तावेज बनवाकर रज्ट्रिरी कराने और दाखिल खारिज करा लेने का आरोप कतिपय लोगों पर लगा है। मामले में कृश्चयन क्वार्टर निवासी रोहित अगस्टीन ने कोर्ट में एक परिवाद दायर किया है। परिवाद में रोहित ने आरोप लगाया है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर बने मकान में पांच लोग हस्सिेदार है। जिसमें उनका भी 1/5 हस्सिा मौजूद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...