आजमगढ़, फरवरी 6 -- मेंहनगर। मेंहनगर क्षेत्र के भोरमपुर गांव निवासी तिलकधारी यादव पुत्र कांता ने उपायुक्त श्रम मनरेगा को शिकायती पत्र देकर गांव में एक ही परिवार के छह लोगों का ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी की मिलीभगत से फर्जी जाब कार्ड बनवाने का आरोप लगाया है। शिकायत कर्ता तिलकधारी यादव ने कहा कि ग्राम प्रधान की मिली भगत से एक ही परिवार के छह लोगों का फर्जी जाब कार्ड बनाकर उन व्यक्तियों के नाम से मस्टररोल पर फर्जी उपस्थिति दिखाकर शासकीय धनराशि का दुरुपयोग किया गया है। उन्होने ने अधिकारी से मामले की जांच कराकर दोषी केखिलाफ कार्रवाई करने की कृपा करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...