फरीदाबाद, जून 15 -- फरीदाबाद। मेडिट्रीना हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन ने अंबाला सिटी पुलिस लाइन के अधीक्षक और फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सहित अन्य उच्च अधिकारियों को आरोपी फर्जी डॉ. पंकज मोहन शर्मा के खिलाफ शिकायत दी है। यह शिकायत उन्होंने ईमेल के जरिए दी है। कंपनी के एचआर हेड दिलीप नायर ने शिकायत में डॉ. पंकज मोहन शर्मा पर जाली दस्तावेजों को असली रूप में प्रयोग करने का आरोप लगाया है। उसने मेडिट्रिना हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड को प्रतिष्ठा नुकसान पहुंचाने का काम किया है और आमजन के जीवन को खतरे में डाला है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी डॉ. पंकज मोहन शर्मा एमबीबीएस, एमडी और डीएनबी (कार्डियोलॉजी) में होने का दावा करता था। उसके आधार पर मेडिट्रिना अस्पताल ने बीके अस्पताल स्थित हार्ट सेंटर में कार्डियोलॉजी में कंसल्टेंट के तौर ...